गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती पर विदुर कथाएं पुस्तक पर परिचर्चा

 

प्राथमिक शिक्षा सुधार परिकल्प एवं वनमाली सृजन पीठ के संयुक्त तत्वाधान में गुरूदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर जयन्ती बुधवार को प्राथमिक विद्यालय रामकृष्ण नगर में मनायी गई जिसमें डा० विजय लक्ष्मी त्रिवेदी के नव-प्रकाशित उपन्यास विदुर कथा पर परिचयात्मक चर्चा हुई । कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन बार गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा० रमेश शर्मा पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्षवी०एस०एस०डी० कालेज एवं विशिष्ट अतिथि प्रख्यात कवि डा० राधेश्याम मिश्रा रहे। इस अवसर पर उपन्यास के आवरण चित्र का अनावरण प्रो० राजकिशोरी सिंह द्वारा किया गया एवं

निदेशिका-वनमाली सृजन पीठ डा० वन्दना चतुर्वेदी का सम्मान किया गया। डा० रमेश शर्मा ने उपन्यास की पाण्डुलिपि के आधार पर सारगर्भित विवेचन किया। इस अवसर पर रवीन्द्र संगीत की प्रस्तुति अमित दास एवं ज्ञानेन्द्र द्वारा दी गई एवं रवीन्द्र संगीत पर गीता, तान्या द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर लेखिका डा० विजय लक्ष्मी त्रिवेदी ने अपनी कृति के विषय में कृतज्ञता प्रकाशन किया । प्राथमिक शिक्षा सुधार परिकल्प की सचिव मंजू मिश्रा तथा शान्ता मुखर्जी एवं प्रतिष्ठित साहित्यकार, लेखक एवं श्रोतागण उपस्थिति रहे । कार्यक्रम निवेदन विजया मिश्रा तथा चेतना चतुर्वेदी ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *