पद्मश्री प्रो किरण सेठ जी का किया गया भव्य स्वागत
कानपुर नगर, दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज कानपुर में वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में पद्मश्री प्रो किरण सेठ जी का भव्य स्वागत किया गया ।प्रो किरण सेठ स्पीक मैके (सोसाइटी फॉर थे प्रमोशन ऑफ़ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंग यूथ )के जनक है । एक संगीत कार्यक्रम में द्रुपद गायक उस्ताद नासिर अमीनोद्दीन डागर एवं उस्ताद जिया फ़रूद्दीन डागर के कार्यक्रम से प्रभावित ह्यूज तथा कोलंबिया की बुक लाइन अकैडमी ऑफ़ म्यूजिक की तर्ज़ पर भारत में १९७७ में स्पीक मैके की स्थापना की।
किरण सेठ ने महाविद्यालय में छात्र /छात्राओं से वार्तालाप किया आपने छोटे छोटे अनुभव से बच्चों को पानी बचाने ,बिजली बचाने और अपने कानपुर शहर को कैसे इंदौर की तरह क्लीन कर सकते है पर महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की ।एवं उत्सुक छात्र/छात्राओं को मंच प्रदान करने का वादा किया । बताया। गया कि वर्तमान में ५०० स्थानों पर ५००० कार्यक्रम भारत में एवं ५० स्थानों में विदेशों में प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम आयोजित करते है जिससे भारतीय परंपरागत संगीत ,नृत्य ,लोक नृत्य , योगा ,हथकरघा ,भारतीय सिनेमा ,नाटक आदि पारंपरिक कलाओं को जीवित रखने के साथ साथ प्रोत्साहन प्राप्त हो रहा है।इस कार्य हेतु भारत सरकार हेतु द्वारा २००९में पद्मश्री की उपाधि प्रदान की गई थी ।स्वागत समारोह में डॉ वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशनल की संरक्षिका कुमकुम स्वरूप ,शर्मिला नंदी डॉ वीरेंद्र स्वरूप की निदेशक , प्रो अर्चना वर्मा प्राचार्या डीजी कॉलेज,प्रो वंदना निगम निदेशक स्वावित्तपोषित ,डॉ निवेदिता टंडन ,कार्यालय-अधीक्षक कृष्णेन्द्र श्रीवास्तव एवं महाविद्यालय के समस्त परिवार ने सहभागिता की। प्रो सुनीता आर्य द्वारा संचालन और धन्यवाद ज्ञापन प्रो वंदना निगम द्वारा प्रेषित किया गया।