कानपुर
कानपुर के मतदाताओं को बसपा प्रत्याशी के लिए वोट करने की अपील के लिए आज शुक्रवार को मायावती अपनी जनसभा करने कानपुर के रमईपुर स्थित मगरासा पहुँची। इस सभा के माध्यम से वह अकबरपुर सीट के प्रत्याशी राजेश द्विवेदी और कानपुर नगर सीट के प्रत्याशी कुलदीप भदौरिया के लिए वोट करने की अपील करते हुए नज़र आई, इस दौरान मायावती ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर वार किया, उन्होंने चुनावी चंदे, मुफ्त राशन, के साथ साथ आरक्षण को लेकर अपने संबोधन में सख्त तेवर के साथ नज़र आई ।
बताते चले कि कानपुर में मायावती काफी अर्से बाद किसी जनसभा को संबोधित करती हुई नजर आयी, मायावती जैसे ही सभास्थल पर हेलिकॉप्टर से पहुँची तो उन्हें देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उत्साहित दिखी, कानपुर की इस रैली में भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुबह से ही तैयारियां दुरुस्त कर रखी थी ।