कानपुर
कानपुर में बीजेपी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सरोज सिंह ने पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है उनका कहना है कि एसीपी सीसामऊ श्वेता कुमारी ने उनका हाथ मोड़कर अभद्रता और दुर्व्यवहार किया है
दरअसल कानपुर में अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जनसभा है इसी को लेकर बीजेपी की महिला मोर्चा का एक दल पीरोड बलखड़ेश्वर चौराहे पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहा था आरोप है इसी दौरान एसीपी श्वेता कुमारी ने उनको प्रदर्शन करने के लिए रोका और जब नहीं मानी तो श्वेता कुमारी ने सरोज सिंह से अभद्रता कर दी वही मामला बढ़ता देख कई भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही धरना देकर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया
मौके पर पहुंचे विधानसभा परिषद के सदस्य सलिल बिश्नोई ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करना सभी अधिकार है जोकि बीजेपी की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कर रही थी एसीपी श्वेता कुमारी को उनके साथ दुर्व्यवहार नहीं करना चाहिए था अब एसीपी को आकर माफी मांगनी होगी नहीं तो कल मुख्यमंत्री के कानपुर आगमन पर यह बात उनके समक्ष रखकर एसीपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जाएगी।