महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव केंद्रीय मेला कमेटी ने पहले मतदान फिर जलपान की शपथ ली I
कानपुर :महर्षि वाल्मीक जन्मोत्सव केंद्रीय मेला कमेटी द्वारा वाल्मीकि उपवन मोती झील मे शत प्रशिसत मतदान के लिए शपथ ली!मेला कमेटी के सारे पदाधिकारी गण इस लोकतंत्र पर्व मे जाति धर्म भाषा से ऊपर देश मे साशक्त सरकार चुने जो राष्ट्र, हित, देश हित की हो और हमारे सविधान की सुरक्षा कर सके लिए शपथ ग्रहण लेने वालों मे प्रमुख रूप से प्रकाश हज़रिया, राम स्वरुप मुन्ना हज़रिया, अरुण समुंद्रे, राम सजीवन, मुन्ना पहलवान, सुरेश भारतीय, राधेश्याम भारतीय, शिवराम, प्रेमा देवी बबलू खोटे, विनय सेन, कमल टंडन, राज कुमार, दीपशिखा, विमला, आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे !