स्वo आरती जी की देह भी बिखेरेगी ज्ञान
युग दधीचि देहदान संस्थान कानपुर द्वारा फतेहपुर मेडिकल कॉलेज को दूसरी देह दान
कानपुर 12 मई 2024, कानपुर से वर्ष 2003 में मनोज सेंगर एवम उनकी पत्नी माधवी सेंगर द्वारा प्रारंभ किए गए युग दधीचि देहदान अभियान ने अब पूरे प्रदेश में अपना विस्तार कर लिया है, इसी क्रम में आज फतेहपुर मेडिकल कॉलेज को दूसरी देह दान करते हुए अभियान का 277वा देहदान सम्पन्न हुआ,
देहदान संस्थान के निदेशक मनोज सेंगर ने बताया कि कल 11 मई की रात को के ब्लाक किदवई नगर कानपुर निवासी 73 वर्षीय श्रीमती आरती कुमार का निधन होने पर उनके पति अनिल कुमार ने सूचना देकर देहदान कराने का आग्रह किया, सेंगर द्वारा तत्काल अपनी पत्नी माधवी सेंगर से परामर्श करके देह को फतेहपुर मेडिकल कॉलेज को दान करने का निश्चय किया गया और आज 12 मई रविवार को दोपहर करीब बारह बजे कानपुर से देह ले जाकर फतेहपुर मेडिकल कॉलेज के एनाटमी विभाग को समर्पित कर दी,
संस्था द्वारा मेडिकल कॉलेज को यह दूसरी देह दान की गई है, ज्ञातव्य है कि इससे पहले 24 अप्रैल 2024 को कानपुर की कौशल पुरी गुमटी नo 5 निवासी 84 वर्षीय श्रीमती संतोष ठक्कर जी की देह इसी मेडिकल कॉलेज को मनोज सेंगर द्वारा दान कराई गई थी,
कानपुर में देह समर्पण के समय स्वo आरती जी के पति अनिल , निशी सुमन एवम बहन अंजू सहित परिजन उपस्थित रहे, यहां फतेहपुर मेडिकल कॉलेज में देह सौंपने के समय मनोज सेंगर एवम माधवी सेंगर के साथ फतेहपुर देहदान प्रभारी विनोद कुमार गुप्ता, संजय गुप्ता, ब्रजेश सोनी एवम विनायक संतोष गुप्ता मौजूद रहे
देहदान करने वाली श्रीमती आरती कुमार सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त थीं और इन्होंने वर्ष 2020 में देहदान संकल्प पत्र भरा था
दिवंगत देहदानी को प्रणाम करते अभियान प्रमुख मनोज सेंगर, माधवी सेंगर एवम अन्य पदाधिकारी गण