कानपुर
जाजमऊ थानाक्षेत्र स्तिथ केडीए कॉलोनी से लाखों की चोरी ।
बीमार बहन को लेकर हैलट अस्पताल गया था परिवार चोरों ने घर पर हाँथ साफ किया ।
कानपुर के जाजमऊ थानाक्षेत्र स्थित केडीए कॉलोनी में मिलिट्री फार्म के पास रहने वाले मोहम्मद फैसल का चमड़े का काम है, घर पर बहन बीमार थी जिसे लेकर कल वह कानपुर के हैलट अस्पताल गए हुए थे, अस्पताल में चल रहे इलाज के कारण वह रात में घर नही लौट सके, इधर सूने घर पर पीछे से देर रात चोरों ने उनके घर पर हाथ साफ कर लिया । 55 हज़ार कैश 1 लाख के जेवर समेत कुछ घरेलू सामान जिस3 गैस सिलेंडर फ्रिज का स्टेबिलाइजर आदि लेकर चोर रफूचक्कर हो गए । क्षेत्र में पहले भी कई चोरियां हो चुकी है जिससे इलाके के लोग पुलिस से काफी नाराज है । पुलिस को सूचना दी गयी है पुलिस के अनुसार जांच की जा रही है जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे ।