भारतीय जनता पार्टी के कानपुर दक्षिण कार्यालय की रोड पर अवैध ईट लदे ट्रैक्टरों का कब्जा_ पार्टी के बड़े-बड़े नेता निकलते हैं इसी रोड से
कानपुर _भारतीय जनता पार्टी के कानपुर दक्षिण कार्यालय की रोड पर अवैध ईट लदे ट्रैक्टरों का कब्जा पार्टी के बड़े-बड़े नेता निकलते हैं इसी रोड से आपको बताते चलें उत्तर प्रदेश के कानपुर के भारतीय जनता पार्टी के कानपुर दक्षिण कार्यालय की रोड पर अवैध ईट लदे ट्रैक्टरों का कब्जा कानपुर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के केशव नगर स्थित भारतीय जनता पार्टी का दक्षिण कार्यालय जिसमें प्रदेश के जाने-माने पार्टी के नेता, सांसद, विधायक, मंत्रियों का आना-जाना रहता है पार्टी कार्यालय रोड पर ईंटों से भरे टैक्टर सड़क के किनारे करीब दो दर्जन ट्रैक्टर खड़े रहते हैं जिससे यातायात प्रभावित होता है जाम की स्थिति बनी रहती है साथ ही आने जाने वाले स्कूली वाहनों को जाम में फंसे रहना पड़ता है कोई बड़ा नेता या पार्टी कार्यालय में आता है तो यह ट्रैक्टर थाने प्रशासन द्वारा हटा दिए जाते हैं हनुमंत विहार पुलिस की रहमों करम पर इन अवैध ईटों के ट्रैक्टरों का संचालन होता है देखना है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को इन अवैध रूप से सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर दिखाई देते हैं कि नहीं अब देखना यह है की खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस एवं प्रशासन इन ट्रैक्टरों पर कब करवाई करता है या संरक्षण देखकर ऐसे ही अवैध ट्रैक्टर खड़े रहेंगे।