कानपुर
बजरंग दल ने कानपुर में गिरोह बना कर धर्मान्तरण करवाने वालों के खिलाफ छेड़ा अभियान ।
एक युवती को धर्मान्तरण से बचाया ।
कानपुर में बजरंग दल संयोजक कृष्णा तिवारी ने आज एक युवती को पुलिस आयुक्त के सामने पेश कर यह आरोप लगाया है कि कानपुर में धर्मांतरण का पूरा का पूरा गिरोह सक्रिय है, जिसका शिकार आये दिन अनेकों युवतियां हो रही है । ऐसी ही एक युवती को सोशल मीडिया के माध्यम से फ़ैज़ नामक युवक ने नाम बदल कर अपने जाल में फसा लिया, युवती के माता पिता नही है और वह अपने भरण पोषण की खुद ही जिम्मेदारी उठा रही है जिस कारण से वह अच्छी नौकरी लगवाने की बात सुन उनके झांसे में आ गयी, सोशल मीडिया के जरिये हुई मुलाकात आगे बढ़ी तो युवती से प्रेम प्रसंग का नाटक भी किया गया, बाद में कई दिनों तक शारीरिक शोषण भी हुआ, युवती के सामने फ़ैज़ की हक़ीक़त आते ही उसने इसकी खिलाफत करी तो उसको जान से मारने और बदनाम करने की धमकी मिकने लगी । युवती के अनुसार फ़ैज़ के सम्पर्क में और भी कई लड़कियां है जिन्हें बदनामी का डर दिखा कर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा है । कृष्ना तिवारी ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर इस मामले की सघन जांच करवाने और जल्द से जल्द गिरोह का भंडाफोड़ करने की अपील करी है ।