कानपुर में रक्षक ही बने है भक्षक, मुफ्त का नारियल पानी पिया और पैसा मांगने पर दुकानदार की कर दी पिटाई ।
नौबस्ता में पीआरवी के 4 सिपाहियों का कारनामा, जेसीपी ने लिया संज्ञान में, तत्काल किया लाइन हाजिर ।
कानपुर पुलिस का एक कारनामा उस वक़्त सामने आया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें दिख रहा है कि कानपुर पूइस की एक पीआरवी जीप के सिपाही एक नारियल विक्रेता से नारियल पानी पीते है और पैसा मांगने पर उसके साथ मारपीट कर उसे बन्द करने की धमकी देते है । नारियल पानी विक्रेता चंद्र कुमार निवासी शिवपुरम कोयला नगर ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस आयुक्त कार्यालय में दी है । जिसमे बताया गया है कि पीआरवी सिपाही विगत 4 माह से मुफ्त में नारियल पानी पी रहे थे और अब विरोध करने पर नारियल पानी विक्रेता के साथ नौबस्ता थाने ले जा कर मारपीट भी करी गयी, उसके मोबाइल से वीडियो डिलीट करवाया गया उसके बाद उसके घर से 2000 रुपये मंगवा कर दुकानदार को थाने से छोड़ा गया । पीड़ित ने पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई है कि वह दुकान लगाने में असहज है और यदि दुकान नही लगा पाया तो परिवार का भरण पोषण नही हो सकेगा जिसके बाद आत्महत्या ही एक मात्र रास्ता रह जायेगा ।
मामला वाइरल होते ही पुलिस फौरन हरकत में आ गयी स्वरूप नगर एसीपी को मामले की जांच सौंपी गई है, और पीआरवी 0393 के 3 पुरुष सिपाही व एक महिला सिपाही को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया है ।