*थाना गोविन्दगनर कच्ची बस्ती में शव मिलने के सम्बन्ध में मीडिया अपडेट-*
प्रकरण में अवगत कराना है कि जरिये 112 सूचना प्राप्त हुई कि थाना गोविंद नगर में स्थित कच्ची बस्ती सुलभ शौचालय के पास *एक व्यक्ति की एसिड के कारण मौत हो गई है* , इस सूचना पर मौके पर श्रीमान एसीपी बाबूपुरवा , थाना प्रभारी गोविन्दनगर, चौकी प्रभारी मय हमराह के साथ पहुंचने पर पता चला कि *सूरज कुमार पुत्र स्वर्गीय रामकिशन उम्र करीब 22 वर्ष निवासी कच्ची बस्ती गोविंद नगर कानपुर नगर जो मजदूर था,* इसकी संदिग्ध अवस्था में जलने के कारण मृत्यु होने की संभावना में परिजन एलएलआर (हैलट) हॉस्पिटल लाए है, घटनास्थल को सुरक्षित करा दिया गया है। इसके बाद सम्पूर्ण पुलिस बल जांच हेतु हैलट अस्पताल आये, जहां पर *मृतक का शव मोर्चरी में रखा था।* फील्ड यूनिट से जांच कराई जाएगी। पंचायतनामा के कार्यवाही नावक्त समय होने के कारण नहीं की जा सकी। परिजनों के द्वारा अभी भी कोई भी प्रार्थना पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है। प्रार्थना पत्र प्रस्तुत होते ही विधिक कार्यवाही की जाएगी। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।