कानपुर का फीलखाना थाना अपने कमिश्नर के आदेश को भी नही मानता,
कमिश्नर को आज दोबारा से थानेदार को फ़ोन पर आदेशित करना पड़ा ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रार्थिनी के भाई रमेश चन्द्र वर्मा निवासी अन्नपूर्णा मन्दिर पटकापुर कानपुर नगर की मृत्यु विगत 19 अप्रैल को झांसी में हो गयी थी, पूरा परिवार रमेश की आकस्मिक मौत के चलते परेशान हो गया और उनके अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में व्यस्त हो गया, उसी समय यहां कानपुर में उनके किरायेदारों
सुशील झा एवं आलोक घोष
ने फौरन ही उनके मकान में कब्जे की नीयत से एक दीवार का निर्माण करवा लिया जिससे कि मकान मालिक के हिस्से में जाना अब सम्भव नही है । इस बात की शिकायत लेकर प्रार्थिनी बॉबी वर्मा फीलखाना थाना पहुँची जहां उनकी कोई सुनवाई नही हुई, इसके बाद वह पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंची जहां कमिश्नर अखिल कुमार ने फीलखाना थाना को निर्देशित किया कि 19 अप्रैल से पहले की यथास्थिति कायम करवाई जाए लेकिन फीलखाना ने कोई कार्यवाही नही की जिस पर आज प्रार्थिनी दोबारा पुलिस आयुक्त से मिली । पुलिस कमिश्नर ने आज दोबारा से फीलखाना थानेदार को फ़ोन पर आदेश का अनुपालन करने का निर्देश दिया है ।