कानपुर

 

कानपुर कमिश्नरेट में पुलिस का भय लोगों के दिलों से मिट चुका है जिस कारण लगातार दबंगई के मामले रोज सामने आते रहते हैं ।

 

कानपुर नगर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के कधाई खेड़ा में कूड़ा फेकने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी । विवाद और मोहाचाहि से शुरू हुआ बवाल मारपीट में बदल गया और कई लोगों के सर माथा फुट गए । दबंग पप्पू और भगत के सर पर इतना खून सवार था कि महिलायों औऱ लड़कियों के साथ भी मारपीट करी गयी ।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची PRV 2729 से भी दबंगों के हौसले पस्त नही हुए और पुलिस के सामने ही मारपीट करने पर जब रोक तो पुलिस के साथ भी दबंग उलझ गए और उन लर हमला बोल दिया । दबंगों ने पीआरवी के सिपाही कुंदन की वर्दी भी फाड़ दी जिसके बाद वायरलेस के जरिये अतिरिक्त फोर्स मंगवा कर सभी पर काबू पाया गया ।

फिलहाल बवाल काटा रहे सभी लोगों को पकड़ कर थाने लाया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *