कानपुर
पनकी भाटिया होटल पुल पर एक्सीडेंट होने से महिला की मौत।
पनकी भाटिया होटल के बने पुल की ढलान के नीचे एक बाइक सवार की अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत हो गयी।वह अपने गांव से अपनी पत्नी शांति शर्मा को लेकर रतनपुर आ रहे थे जैसे ही भाटिया पुल की चढ़ाई चल रहे थे।उसी समय अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर लगने से मौके पर शांति शर्मा की मौत हो हो गई।आम पब्लिक का वहां पर कहना है की सड़क के दोनों तरफ अधिक मौरंग पड़ी होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं।जिसकी वजह से मौतें अधिक हो रही हैं।वहीं पर कुछ लोगों का कहना है कि अगर यह मौरंग विभाग व उच्च अधिकारियों के द्वारा इसको हटवा दिया जाए ये हादसा ना हो।
अब देखना यह है कानपुर डीएम साहब ऐसी घटनाओं पर कब संज्ञान लेंगे।
भाटिया होटल से लेकर पान की चढ़ाई तक अवैध रूप से मौरंग सड़क के दोनों तरफ पड़ी हुई है।
इस मौरंग को पूरी तरीके से हटवा दिया जाए तो किसी भी प्रकार से घटनाएँ रोकी जा सकती हैं।पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।