सड़क पर नाले की सिल्ट, किधर से जाए राहगीर
कानपुर देहात: नगर पंचायत द्वारा इन दिनों नगर के प्रमुख बड़े नालों की सफाई कर सिल्ट को सड़कों के किनारे डालने के कारण सिल्ट सड़क तक फैल जाने से स्थानीय दुकानदारों व आने-जाने वालों राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर दो पहिया वाहनों के स्लिप करने का डर बना रहता है फिर भी सफाई कर्मियों द्वारा सिल्ट को रोड पर मनमानी तरीके से छिड़ दिया जा रहा है।
कस्बा में नाला साफ-सफाई की अलख जलाई जा रही है लेकिन एनजीटी के आदेशों के बावजूद नगर पंचायत अपने कार्य में सुधार नहीं ला रही है। कस्बा के मुख्य तिराहे पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास नाला सफाई के बाद सिल्ट सर्विस लेन पर फैली पड़ी है सर्विस लेन पर पड़ी सिल्ट की उठान न होने से वहाँ से निकलना दुश्वार हैं स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों का बदबू के कारण पैदल चलना मुश्किल हो गया है। लोग बहुत परेशान हैं। सूखने के बाद सिल्ट की माइक्रोफाइन डस्ट सांस के जरिये मानव शरीर में पहुंच कर गंभीर बीमारियों को जन्म दे रही है। हालात ये हैं कि पैदल निकला मुश्किल हो रहा था। कई तो पैदल व वाहन सवार सिल्ट में फिसलकर गिर भी पड़े। जिससे वहां आवागमन प्रभावित हो रहा है।