नवीन गंगा पुल पर लगेे वाली सब्जी मंडी आम राहगीरों से लेकर कानपुर जाने वाले मरीजों के लिए चिंता का सबक बनती जा रही है, लोगों के डर का आलम यह है शुक्लागंज से कानपुर जाने वाले लोग कानपुर जाने से पहले प्रभु को याद करते हैं और यह मानते हैं कि पुल पर जाम ना लगा हो क्योंकि कितने घंटे लगजाएं किसी को नहीं पता है और जिनका मरिज कानपुर जाने वाला है उसके मन में पहले ही आ जाता है कि यह पहुंच पाएंगे समय से की नहीं यह भी भगवान ही जानता है, प्रशासनिक अम्ला की बात की जाए तो शुक्ला गंज वाशियो का उन पर से भरोसा ही उठ गया है ऐसा लोगो कि बातो से लगता है यह भी कुछ कर सकते हैं पिछले 2 साल से जीस तरीके से नवीन गंगा पुल पर सब्जी मंडी लगरही है उन में 60 परसेंट महिलाएं हैं और उनको हटा पाना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर इसलिए साबित हो रही है क्योंकि जब भी नगर पालिका या थाना गंगा घाट के लोग जाते हैं तो महिलाओं को टच करने में डरते हैं जिसका फायदा वह अक्सर उठाती है क्योंकि महिला पुलिस फोर्स होने के बावजूद, उन का साथ न ले जाना भी महिलाओं फायदेमंद साबित होता है जब तक थाना गंगा घाट महिला फोर्स के साथ जा करके वहां सब्जी वालों से शक्ति से पेश नहीं आएंगे और उनके विरुद्ध कठोरता कार्यवाही नहीं की जाएगी तब तक आम जनता के लिए या सब्जी मंडी किसी कॉल से कम साबित नहीं होगी बताते चलें पिछले तीन दिनों से शाम के समय ऐसा भीषण जाम लगता है जिसमें इस गर्मी में लोगों की हालत खराब हो रही हैं पर देखने सुनने वाला कोई नहीं बताते चलें पहले की डीएम साहिबा अक्सर यहां से निकलती थी जीस कारण से थाना गंगा घाट की माथे पर पसीना रहता था कि जाम न लग जाए अब वहभी नही है उनके जाने के बाद शायद ही नए डीएम साहब यहां से गुजरे हो और यह समस्या को खुद भी दो-चार हुए हो , भी करना पड़ा हो ऐसा मुझे लगता नहीं है वरना जीस तरीके से आप आमजनमानस के लिए पुल की समस्या बनी हुई है उसे देखते हुए पुराने पुल को खुलवाने के लिए शायद आप ही कोई रोड मैप तैयार करवा पाते ऐसा भी हमें नहीं लगता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *