कानपुर
4 जून मतगणना दिवस को मौसम विभाग की ओर से भीषण गर्मी की घोषणा की गई है,,, इसी के चलते मतगणना दिवस को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी तेज हो गई है,, जिसको लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार ने अधिकारियों संग कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया,,, जहां गर्मी के मद्देनजर बिजली और जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देशित किया गया,,, वहीं दूसरी ओर पुलिस के अधिकारियों पीडब्लूडी और अन्य विभागों के साथ भी बैठक ली गयी,,, मतगणना को लेकर उन्होंने कहा कि जिस तरह से व्यवस्था के अनुरूप बिना पास के किसी की भी एंट्री मतगणना स्थल में संभव नहीं होगी,,,, इसके चलते पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है,,, वही दूसरी तरफ सभी ऐसे विभाग जो मतगणना से संबंधित है उनको भी अलग-अलग निर्देश जारी किए गए हैं ,,, सरकार की मंशा के अनुरूप मतगणना पूरी तरह से सुगम और शांतिपूर्ण ढंग से की जाएगी ।