सामूहिक विवाह समारोह में 51 जोड़े ने थामा एक दूसरे का हाथ
कानपुर, अहिल्याबाई होल्कर की 299वीं जयंती के शुभ अवसर पर अहिल्याबाई होल्कर शिक्षा एवं समाजोत्थान संस्थान एवं अखिल भारतीय पाल महासभा, शाखा कानपुर द्वारा 51 जोड़ों का 14वां सर्वधर्म सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह का विशाल आयोजन डॉ. चिरंजीलाल राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज, किदवई नगर कानपुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अहिल्याबाई होल्कर जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित करके हुआ एवं अहिल्याबाई होल्कर के संघर्षों को याद किया गया। अहिल्याबाई होल्कर इंसाफ की देवी थीं एवं न्याय की मूर्ति थी। अहिल्याबाई के शासनकाल में संपूर्ण प्रजा सुखा-शांति एवं समृद्धि से रहती थी इसलिये लोग उन्हे लोकमाता कहते थे। अलग-अलग स्थानों से आये 51 जोड़ो ने एक-दूसरे को जयमाला पहनाकर एक-दूसरे का हाथ थामा। बैंड-बाजों की धुन के बीच बारातियों ने इण्टर कॉलेज से बारात निकाली इसके बाद विवाह स्थल पर हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार द्वारचार एवं अन्य कार्यक्रम हुए। मौजूदा लोगों ने जोड़ो पर पुष्प वर्षा कर बधाई दी। संरक्षक राजाराम पाल (पूर्व सांसद, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय पाल महासभा) ने अपनी टीम के साथ लखनऊ से पधारे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल का स्वागत किया। प्रमुख अतिथिगण राजाराम पाल राष्ट्रीय अध्यक्ष पाल महासभा श्याम लाल पाल प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी सत्यदेव पचौरी सांसद,प्रकाश पाल निदेशक दिल्ली पब्लिक स्कूल, अभिजीत सिंह सांगा विधायक महेश त्रिवेदी ,विधायक राहुल बच्चा सोनकर विधायक स्वप्निल वरुण,एडवोकेट सियाराम पाल, ललित पाल , एडवोकेट मानसिंह,8अध्यक्ष जिला पंचायत,अमिताब बाजपेई विधायक सतीश निगम पूर्व विधायक,मुनीन्द्र शुक्ला आदि ने सभी 51 जोड़ो को आशीर्वाद दिया एवं सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करी।