बाल रोग विभाग सभागार में पूरक आहार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

 

कानपुर , बाल रोग विभाग सभागार में पूरक आहार दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया lकार्यक्रम का संचालन सचिव डॉक्टर अमितेश यादव ने किया डॉक्टर अमितेश यादव ने बताया कि छः महीने पूरे होने के बाद बच्चे को मां के दूध के साथ साथ ऊपरी आहार देना बहुत जरूरी होता है क्योंकि 6 महीने के बच्चे की शारीरिक ज़रूरतें बढ़ जाती है इसलिए मां के दूध के साथ ऊपरी आहार की शुरुआत करना अति आवश्यक है बच्चों की शारीरिक हलचल बढ़ जाती है जिसके लिए अधिक ताकत की आवश्यकता होती है इसलिए मां के दूध के साथ ऊपरी आहार की जरूर होती है l इस परिवर्तन को को पूरक आहार कहा जाता है l

डॉक्टर यशवंत राव ने बताया कि शुरुआत में आहार में चावल से बनी हुई चीज सबसे अच्छी होती है ज्यादा पानी में उबले हुए चावल को मसल कर दूध में मिलाकर दे सकते हैं केला ,पपीता ,सेब को शिशु को मसल कर खिलाना चाहिएl कार्यक्रम में पूर्व डीजीएमई डॉक्टर वी एन त्रिपाठी ,डॉ रूपा डालमिया सिंह, डॉक्टर शैलेन्द्र गौतम,डॉक्टर प्रतिभा सिंह, डॉक्टर नेहा अग्रवाल व काफी संख्या में रेजिडेंस व माताएं मौजूद थी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *