आज सर्व ब्राह्मण समाज सेवा समिति (रजि) उत्तर प्रदेश की आवश्यक बैठक ब्लेस बैंक्वेट हाल श्याम नगर में हुई ।
जिसमें आगामी कार्यक्रम, उदगम पत्रिका विमोचन ,भगवान परशुराम जी की मूर्ति का अनावरण ,संगठन विस्तार एवं अन्य विषयों की विस्तार से चर्चा हुई एवं सुझाव मांगे गए ।
तय हुआ कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में 17/6/24 दिन सोमवार को सुबह 10 बजे से प्रभु इच्छा तक शरबत वितरण का कार्यक्रम वीरेंद्र स्वरूप चौराहा श्याम नगर पर होगा ।
प्रमुख रूप से संरक्षक पंo श्री ओपी शुक्ला जी,प्रदेशअध्यक्ष पंoश्री मुन्ना लाल त्रिपाठी जी,प्रदेश महामंत्री पंo श्रीबद्री चरण शुक्ला जी,उपाध्यक्ष पंo श्रीरामसुख त्रिवेदी जी,कोषाध्यक्ष पंo श्री अरुण मिश्राजी, उपाध्यक्ष पंo श्री आलोक चौबे जी,मंत्री पंo श्री सुरेश द्विवेदी जी,मंत्री पंo श्री नितेश बाजपेई जी, आडिटर पंo श्री प्रदीप पांडेय जी,संगठन मंत्री पंo श्री नीरज भार्गव जी,संगठन मंत्री पंo श्री राकेश बाजपेई जी,सदस्य गण पंo श्रीराजीव दीक्षितजी, पंo श्री दिनेश मिश्रा जी, पंo श्री विष्णु प्रकाश तिवारी जी, पंo श्री सुरेंद्र मिश्रा जी, पंo श्री अभिषेक दुबे जी, पंo श्री गौरव शुक्ला जी, पंo श्री संजय दीक्षित जी इत्यादि रहे।