कानपुर

 

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल कोपरगंज के बैनर तले शहर के बाजारो व चौराहों पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कानपुर पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा और मांग की हैं की बाजारों में यातायात की व्यवस्था में सुधार किया जाए जिससे व्यापारियों को समस्याओ का सामना न करना पड़े। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा ने बताया कि कानपुर महानगर की शहरी सीमा में शहर के अंदर चौराहों पर बदली यातायात व्यवस्था से कई जगह सुधार हुआ है लेकिन खासकर घंटाघर मूलगंज बादशाही नाका चौराहा बड़ा चौराहा डिप्टी पड़ाव रावतपुर क्रॉसिंग और कल्याणपुर बाजार में वनवे व्यवस्था से व्यापारी प्रभावित हो रहा है और इसी तरह अन्य बाजारों व चौराहों में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव करने के उपरांत जाम और बढ़ रहा है इससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। लोकसभा चुनाव के उपरांत अभी वर्तमान में शहर की यातायात व्यवस्था की समीक्षा करने के तत्काल आवश्यकता है। व्यापारियों ने मांग की है कि बाजारों व चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था और वनवे व्यवस्था की समीक्षा करके सुधार किया जाए चौराहों के चारों तरफ ज्यादा जाम के हिसाब से ट्रैफिक व्यवस्था में रेड व ग्रीन लाइट सिगनल को ऑटोमेटिक की जगह मैन्युअल किया जाए। शहर की थोक बाजारों में खासकर अन्य सभी बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए और चौराहों पर जाम का मुख्य कारण ई रिक्शा दिखाई दे रहे हैं जिनको व्यवस्थित करने की आवश्यकता है इन सभी मांगों को लेकर पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सोपा। जिस पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने उचित व्यवस्था कर समस्या का निराकरण करने की बात कही।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *