बसपा सुप्रीमो के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाले कमल खान के खिलाफ प्रदर्शन एवं ज्ञापन

 

 

कानपुर नगर के अनेक बहुजन समाज के संघटनो द्वारा बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती को ट्वीटर पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले फिल्म प्रोड्यूसर केआरके , कमाल खान के विरोध में एकजुट हो कर कौशिक पार्क कचहरी से पैदल मार्च निकाल कर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया,जिसमे मांग की गई की दलित एवम महिला विरोधी टिप्पणी पर कमाल खान पर उचित कार्यवाही की जाए,समय पर उचित कार्यवाही न होने पर और भी मजबूती के साथ विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे ।जिसमे मुख्य रूप से बहुजन समाज पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और सामाजिक संगठन के साथी उपस्थित रहे,जिसमे पूर्व जिलाध्यक्ष बीएसपी कानपुर आर पी चौधरी,संदीप कुरील,अरविंद कुमार,नवीन गौतम एडo, जीतू पैंथर एडo, भारतीय दलित पैंथर के अध्यक्ष धनी राम पैंथर,वीरेंद्र बहुजन, आदित्य कुरील,सुनील कुमार,अजय वर्मा,जय कठेरिया,विनीत कुमार,विनय सेन,विजय लक्ष्मी, गीतू गौतम,बलवीर सिंह, एडo आकाश सिंह बादल,राकेश बादल,राम सजीवन, एडo रविन्द्र गौतम,राधेश्याम भारती,अजय गौतम,विनय गौतम, शिवम सिंह आजाद,पन्ना लाल,आशीष कुमार, राम लखन कटियार,सुरेश कुशवाहा,दीपक गौतम,राजेश संखवार,मनीष कुमार,शुभम जैसवार,विकास कुमार,रोहित सिंह,दिनेश राम,अर्चना गौतम,विपिन गौतम,जीतेंद्र दोहरे आदि सैकड़ों की संख्या में साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *