भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारी कल मेस्टन रोड में हुई स्कूटी ब्लास्ट घटना के मामले में अपनेj जिला उपाध्यक्ष से मिले व बैठक की
आज भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्रा जिला अध्यक्ष गुरजिंदर सिंह जिला कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे व जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश आहूजा कल मेस्टन रोड में स्कूटी ब्लास्ट के मामले में अपने जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र रस्तोगी से उनके प्रतिष्ठान कोपरगंज में मिले और उनसे परेशान न होने व साथ रहने का आश्वासन दिया व बैठक करके विचार विमर्श किया |
भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र ने जिला उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र रस्तोगी से कहा कि आपकी स्कूटी हमराज काम्प्लेक्स मे अग्निकांड के समय 31 मार्च 2023 को चोरी हुई थी आपने एफ आई आर करा दी थी और उसमें पुलिस की तरफ से अंतिम रिपोर्ट भी लग गई थी लेकिन ढाई साल बाद वह स्कूटी इस हालत में पाई गई यह कानून व्यवस्था के दृष्टिकोण से चिंता का विषय है|
उन्होंने आगे कहा कि त्योहारों को देखते हुए इस तरह की घटना से व्यापार प्रभावित होता है और बाहर से व्यापारी नहीं आता है इसलिए पुलिस को सुरक्षा का माहौल कायम रखने के लिए शाम व रात्रि को गश्त तेज़ करने की आवश्यकता है जिससे भविष्य में इस तरह के कोई घटना की पुनरावृत्ति न हो |
जिला अध्यक्ष गुरजिंदर सिंह ने कहा कि कल की घटना के बाद आज बाजारों में उसका असर दिख रहा है और व्यापारी दूसरे ज़िलों से से कम आए है और लगातार दूसरे ज़िलों से व्यापारियों के फोन भी आ रहे हैं हम लोग उनको व्यापारियों से स्थिति सामान्य होने की बात कह रहे है |
यहाँ पर प्रमुख रूप से जिला कोषाध्यक्ष व उ प्र गारमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे और जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश आहूजा ने कहा कि कानपुर महानगर व बाजारों का माहौल सुरक्षित रखने के लिए हम सबको पुलिस का सहयोग करना पड़ेगा और हम करेंगे|
