बिजली समस्याओं को लेकर रालोद ने दिया ज्ञापन

 

कानपुर, राष्ट्रीय लोकदल के के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ० जयन्त सिंह सांसद के आवाहन पर कानपुर नगर की इकाई ने मुख्मंत्री को संबोधित एक पत्र जिलाधिकारी कानपुर नगर के कार्यालय में प्रेषित किया। प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे पानी बिजली दे न सके वह सरकार निकम्मी है, जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है। ज्ञापन एसीएम 7 ऋषभ कुमार ने लिया प्रदेश के कानपुर नगर में विद्युत समस्याओं के रहते बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जब कि सरकार कह रही है कि मुख्यालय को 24 घन्टे बिजली देंगे जो झूठ साबित हो रही है। विद्युत की आपूर्ति न होने के कारण व्यापार चौपट हो रहा है जिससे कि लोगो को रोजगार मिलने में परेशानिया आ रही है, भीषण गर्मी में लगातार बेतहाशा बिजली कटौती के चलते बिजली संकट से लोगों का दिन का चैन व रात की नींद दिन गयी है. डीजल का खर्च बढ़ा है एवं जनरेटर के धुए से लोग परेशान है तथा विभिन्न जनपदों में वर्तमान सत्र का गन्ना मूल्य बकाया है जिसका भुगतान न होने से किसान भाइयों को विभिन्न खचों के संदर्भ में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जैसे बच्चों के स्कूल का शुल्क, शादी विवाह तथा दवाई के साथ साथ दैनिक खचों के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है।साथ यह भी अवगत कराना है कि इस भीषण गर्मी में चारो ओर लोग लू की चपेट में आ रहे हैं एवं डीट देव के प्रकोप से अकारण मृत्यु भी हो रही है। बलिया जैसे जनपद में सैकड़ों लोग काल के गाल में समा चुके हैं। ऐसी स्थिति में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली कटौती जनता के साथ घोर अन्याय है। घरों मैं छोटे छोटे बच्चे बिजली के अभाव में तड़पते रहते हैं। शहरों में पेयजल भी बिजली से ही मिल पाता है। अतः राष्ट्रीय लोकदल के हम सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आपका ध्यान प्रमुख बिन्दुओं पर आकर्षित करते है:- कानपुर में विद्युत समस्या के रहते लोगों का जीना दूभर हो रहा है। जनरेटर चलने की कारण प्रदूषण बढ़ रहा है। किसानों का सम्पूर्ण बकाया गन्ना भुगतान मय ब्याज के अधिलब दिलाने का कष्ट करें। ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत वोल्टेज कम आने के कारण नलकूप एवं घरों में काम आने वाले उपकरण नही चल पा रहे हैं, विद्युत वितरण व्यवस्था को एवं विद्युत वोल्टेज बढाकर दुरुस्त कराने का कष्ट करें।ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्युत वितरण की कटौती बंद कर 24 घन्टे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने का आपके द्वारा पूर्व में की गयी घोषणा, कि प्रदेश के किसानों को कृषि सिंचाई हेतु बिजली फ्री दी जायेगी न देकर किसानों पर असहनीय मार पड़ रही है। अतः अपने द्वारा की गयी घोषणा कराने का कष्ट करें।सुरेश गुप्ता प्रान्तीय उपाध्यक्ष, मो० उस्मान महानगर अध्यक्ष, विनोद यादव (एड०) वरिष्ठ नेता, प्रदीप यादव नीरज चन्देल (एड0) महानगर महामंत्री, शाकिर अली रज्जब अली, मंसूर खान, वेद प्रकाश, मो० असलम, रिजवान अली. दीपक शर्मा, मो० नसीम, अश्विनी त्रिवेदी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *