कानपुर

 

आज हजारों की संख्या में कर्मचारियों और शिक्षको ने पुरानी पेंशन बहाली व आठवाँ वेतन आयोग के गठन के लिए गाँधी प्रतिमा पर हुंकार भरी ।

 

संयुक्त परिषद ने फूलबाग से कलेक्ट्रेट परिसर तक पैदल मार्च निकाल कर कलेक्ट्रेट में अपनी मांगों का ज्ञापन सौपा ।

 

कानपुर के फूलबाग मैदान में गाँधी प्रतिमा पर पुरानी पेंशन बहाली और आठवाँ वेतन आयोग के गठन व अन्य माँगों को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद् उ०प्र० कानपुर नगर, कर्मचारी कल्याण समन्वय समिति, बैंक, शिक्षक व पेंशनर्स एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से एकत्र ही कर विशाल धरने के आयोजन किया । जिसमें सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने शिरकत की धरने में अपनी मांगों पर विचार विमर्श कर और वहां से3 इकट्ठा हो कर गाँधी प्रतिमा से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च करते हुए प्रधानमंत्री जी एवम मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजा भरत अवस्थी अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ०प्र० कानपुर नगर के द्वारा की गई। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों व पेंशनर्स ने अपनी भागीदारी कर उपस्थिति दर्ज करवाई । जिसमे कर्मचारी व शिक्षको की मांगो के लिए कर्मचारी नेताओ ने गाँधी प्रतिमा में धरने के दौरान घोर आक्रोश व निराशा व्यक्त की साथ ही सरकार से मांग करी है कि जल्द से जल्द उनकी माँगे को पूरा कराया जाए वरना ये आक्रोश जन सैलाब बन कर सड़कों और उतरने को मजबूर होगा ।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *