राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने आसरा आवास योजना में उनका हक वापस पाने के लिए खाट बिछाओ आंदोलन की कड़ी तैयारी ।
कचहरी के सभी द्वार को ब्लॉक कर किया जाएगा आंदोलन ।
विगत कुछ दिनों पूर्व राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने तहसील में खाट बिछायो आंदोलन करके दिव्यांगोंगजनो के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करी थी वहां से उन्हें आश्वासन मिला था कि जल्द से जल्द इस पर जांच कराकर दिव्यांगजनो को न्याय दिलवाया जाएगा लेकिन लंबे इंतजार के बाद भी अभी तक कोई भी कार्यवाही न होने से आहत दोबारा से पूरे कचरी परिसर में खाट बिछाओ आंदोलन करने को मजबूर है । राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के शास्त्री नगर कार्यालय में आज राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कल सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर के सभी द्वारों पर दिव्यांगजन खाट बिछाओ आंदोलन कर रहे है जब तक उनकी मांगें नही पूरी होती है तब तक वो वहां से रास्ता नही छोड़ेंगे ।