कानपुर
एनएसयूआई ने कानपुर तिलक हाल में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि एनएसयूआई अग्निवीर योजना का विरोध करता है और साथ ही सेना में भर्ती जवानों को भी अग्निवीर योजना में समाहित किया जा रहा है जो आम जनमानस और भारतीय सेना के साथ धोखा है । आज तिलक हाल में एनएसयूआई छात्र सभा ने जय जवान पोस्टर का अनावरण भी किया इस पोस्टर के माध्यम से छात्र सभा जिले के सभी हलकों में यूनिवर्सिटी के बाहर कोचिंग सेंटरों में छात्र छात्रओं और नवजवानों को जागरूकता अभियान चला कर अपने अभीयान के साथ जोड़ेगा ।
आगामी 21 फरवरी को राजीव गांधी की रैली कानपुर में प्रवेश कर जाएगी ये यात्रा झाड़ी बाबा पड़ाव से कानपुर में प्रवेश करके घंटाघर से जरीब चौकी होते हुए कालपी रोड से कानपुर देहात के लिए प्रस्थान करेगी । शहर कांग्रेस अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने बताया कि राहुल गांधी जी ने कहा है कि यदि 2024 लोकसभा में कांग्रेस की सरकार बनती है तो तत्काल ही अग्निवीर योजना को समाप्त किया जाएगा और सेना भर्ती को पुनः पुराने तरीके से चालू किया जाएगा ।