बहुजन मुक्ति पार्टी लोकसभा प्रत्याशी मनोज भटनागर वाल्मीकि ने नामांकन कराया
कानपुर, बहुजन मुक्ति पार्टी से कानपुर नगर लोकसभा प्रत्याशी मनोज भटनागर बाल्मीकि ने पदयात्रा कर भारी भीड़ के साथ अपने प्रस्तावकों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नामांकन कराया नामांकन के दौरान बताया कि गरीबों पर हो रहे अत्याचार लोगों की मदद, गरीबों को आवास बेहतर कल बनाने का कार्य करूंगा बहुजन मुक्ति पार्टी ऐसे लोगों से जनता की मुक्ति करावेगी जिस सरकार से जनता त्रस्त है आजादी तो हो गई लेकिन आज भी हम जुमले बाज सरकार मे वोट देकर अपने भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं! नामांकन के दौरान छेदीलाल, राहुल दिवाकर राजेश बौद्ध विक्रम अंबेडकर सचिन वाल्मीकि राकेश साहू सत्य प्रकाश पाल मोहम्मद इरफान मोहम्मद नासिर मोहम्मद सोहेल करिश्मा दिवाकर पूजा कुशवाहा इत्यादि लोग उपस्थित हुएl