कानपुर
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के एक दरोगा ने अपने ही पुलिस महकमे को शर्मसार कर दिया इस पूरे मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी दरोगा सचिन कुमार मोरल और उसके साथी अभिलाष पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है
दरअसल पीड़िता का आरोप हो कि पूर्व में हरवंश मोहाल में तैनात रहे व वर्तमान में कोतवाली थाना में तैनात दरोगा ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया फिर शादी करने से मना कर दिया जबकि दरोगा सचिन कुमार मोरल पहले से ही शादीशुदा हैं और उसकी पत्नी से विवाद चल रहा है ,,,इस मामले में पीड़िता पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची थी तब वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के बाद एसीपी कोतवाली को जांच सौंपी गई थी जांच के आधार पर आरोपी पुलिसकर्मी व उसके साथी पर हरवंश मौहाल थाने में रेप सहित एक अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
इस मामले में एडिशनल सीपी हरिश चन्दर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं बाकी जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की