घरेलु एलपीजी सिलिंडर के ब्लैक एन्ड वाईट के खेल में सरकार का करोड़ों का हो रहा नुकसान ।

 

अवैध एलपीजी सिलिंडर

का उपयोग नागरिकों के लिए अत्यंत खतरनाक चेताया ग्राहक दक्षता फाउंडेशन ने ।

 

 

आज ग्राहक दक्षता फाउंडेशन के बैनर तले एक पत्रकार वार्ता में फाउंडेशन के शुभम रंगाजी ने सरकार के राजस्व में हो रहे करोड़ों अरबों के नुकसान का खुलासा किया, साथ ही उन्होंने बताया कि यदि ब्लैक एंड व्हाइट का ये खेल बन्द हो जाये और इस राजस्व की पूर्ति हो जाये तो सरकारें 300 में भी घरेलू सिलेंडर आम जनता को उपलब्ध करवा पाएंगी ।

 

वर्तमान में 75 प्रतिशत लोग ही घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग कर रहे है, घरेलू सिलेंडर में 5 प्रतिशत का जीएसटी लगता है वहीं कॉमेरशल सिलेंडर पर 18 प्रतिशत का टैक्स है ।

जबकि घरेलु गैस सिलेंडर देश में हर घर में खाना पकाने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक बहुत ही सुरक्षित और गैर प्रदुषनकारी ईंधन है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *