कानपुर

 

कानपुर में विधायक इरफान सोलंकी केस के बार बार टलने के मामले में पीड़िता यानि वादी की वकील प्राची श्रीवास्तव ने सीजे,एजे और जिला जज को लिखित में एक प्राथना पत्र भेजकर केस में 1 मार्च को बहस पूर्ण होने के बाद अभी तक किसी न किसी कारणवश तारीखें बढ़ रही है और जजमेंट टल रहा है

 

दरअसल इस मामले में नाजिर फातिमा का आरोप है कि इरफान सोलंकी, रिजवान सोलंकी के गुर्गों द्धारा धमकियां मिलती रही है और तारीख पर तारीख मिलने के बाद भी अभी तक न्याय नहीं मिल रहा है।वहीं नाजिर फातिमा की वकील प्राची श्रीवास्तव ने बताया कि पेशी के दौरान आरोपी इरफान और रिजवान मीडिया के सामने लगातार यही कहते हैं कि न्याय होगा इसका मतलब वो केश में बरी होकर बाहर निकलेंगे और आरोपी के साथियों द्धारा नाजिर फातिमा व उनके परिजनों पर नजर भी रखी जा रही है इसलिए नाजिर फातिमा की बेटी के द्धारा एक पत्र के माध्यम से इन्हीं सभी बातों को अवगत कराया गया है

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *