रक्तदान शिविर का आयोजन
कानपुर, २६ मई दिन रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर जीटीबी अस्पताल एवं रोटरी क्लब कानपुर साउथ के संयुक्त तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का अयोजन डॉ दीपक श्रीवास्तव के नेतृत्व मे जीटीबी हॉस्पिटल लाजपत नगर कानपुर में सुबह 10 बजे से 3 बजे के बीच किया गया।इस कार्यक्रम का उदघाटन आईएमए कानपुर की अध्यक्ष डॉ नंदिनी रस्तोगी आईएमए चेरिटेबल ब्लड सेंटर के चेयरमैन डॉ ए के आहूजा, श्री डी सी शुक्ला कार्यवाहक गवर्नर रोटरी क्लब, डीजीएनडी सीए जसबीर सिंह भाटिया ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।इस अवसर पर डॉ दीपक श्रीवास्तव, डॉ दीप्ति तिवारी, डॉ राहुल तिबरीवाल, डॉ के एस गुप्ता, जीजीई नीरव निमेष अग्रवाल डीजीएन सीए राजेन विद्यार्थी, सीडीएस गौरव अग्रवाल जैन आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।